यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्मदाबाद,फर्रुखाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव जाजपुर बंजारा निवासी संजीव की पुत्री अंजली, जो नीव करोरी स्टेशन पर स्थित शांति निकेतन विद्यालय में पढ़ती है, ने अपने पिता के साथ मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत की है।
घटना के अनुसार, सुबह 7:30 बजे अंजली स्कूल गई थी। उसकी किताब टेबल पर रखी थी, जिसे एक अन्य छात्रा ने किसी छात्र को दे दिया। इसका विरोध करते हुए अंजली ने अपने अध्यापक से शिकायत की, लेकिन अध्यापक आलोक ने इस पर ध्यान नहीं दिया और उल्टा अंजली को डांट दिया।
इसके बाद अंजली ने स्कूल से बाहर आकर राहगीर के फोन से अपने पिता को इस घटना की जानकारी दी। पिता संजीव विद्यालय पहुंचे और अध्यापक आलोक से इस मामले में बात की, लेकिन अध्यापक आलोक ने संजीव के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब संजीव ने इसका विरोध किया, तो अध्यापक ने कुछ छात्रों के साथ मिलकर संजीव के साथ मारपीट की और धमकी दी कि छुट्टी के बाद उन्हें देख लेंगे।
कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी ने बताया कि मामले की तहरीर मिल चुकी है और वे खुद मौके पर जाकर जांच करेंगे।
शिक्षक द्वारा छात्रा के पिता के साथ गाली-गलौज और मारपीट का आरोप
