यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद बदायूं स्टेट हाईवे पर आईटीआई कालेज के निकट तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ओवरलोड सवारियों से भरा टेंपों अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी से भरे खड्ड में जा गिरा। जिसमें टेंपो पर सवार नौ सावरियां डूबने लगी। जिसके कारण मौके पर हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ इक_ा हो गई। शोर सुनकर पास में ही अग्निशमन कार्यालय पर मौजूद कर्मचारी तत्काल बाहर आए। तथा डूब रहे 9 यात्रियों को अपनी जान पर खेल कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया वही कुछ डूब रहे यात्रियों को रस्सी के सहारे बाहर निकाल लिया। तथा ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड की कर्मचारियों ने। थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव अमैयापुर निवासी मंजू पत्नी सर्वेश उम्र 30 वर्ष सर्वेश पुत्र आसाराम उम्र 35 वर्ष आसाराम पुत्र पुत्तूलाल उम्र 65 वर्ष निवासी बिजपुरिया मंगली पुत्र आसाराम उम्र 23 वर्ष निवासी बिजपुरिया रजनी पत्नी आसाराम निवासी बिजपुरिया यंन्स पुत्र संदीप उम्र 3 माह निवासी करनपुर घाट घायल हो गए। वही ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर आ गई। तथा घायल 6 सवारियों को चोट आने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में 108 एंबुलेंस के द्वारा भर्ती करवाया। सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रमित राजपूत के द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। वही मंजू देवी पत्नी सर्वेश की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया। दूसरी तरफ खाई में पलटें क्षतिग्रस्त टेंपो को पानी से बाहर निकालने के लिए कई घंटे तक जेसीबी से निकालने का प्रयास चलता रहा।