33.4 C
Lucknow
Wednesday, June 18, 2025

जलसा सीरतुन्नबी में कमजोरों की मदद का दिया पैगाम

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ मोहल्ला भूसा मंडी में मज़हर मुहम्मद खां के आवास पर जलसा सीरतुन्नबी में मौलाना अबुल रब कासमी ने कहा कि मुहम्मद साहब के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू गरीबों और कमजोरों की मदद करना है उनके जन्मदिन पर बेसहारा महिलाओं को सिलाई मशीन दे कर उन्हें स्वतंत्रतापूर्वक रोजग़ार से जोडऩा बड़ा काम है जो मुस्लिम जक़ात फाउंडेशन फतेहगढ़ नाम के समूह द्वारा किया जा रहा है वह बहुत सराहनीय है।
फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष ने मशीनों का धन कैसे जुटाया विस्तार से बताया। फाउंडेशन के अध्यक्ष मज़हर मुहम्मद खां ने बताया छात्रों की सहायता करना बीमारों और कमजोरों की मदद करना व रोजगार में सहयोग करना फाउंडेशन का उद्देश्य है सम्पन्न लोग अपनी जकात मुस्लिम जक़ात फाउंडेशन फतेहगढ़ को दे सकते हैं।डा मोहसिन प्रोफेसर मुजम्मिल सिद्दीकी सेवानिवृत्त प्राचार्य खालिद रऊफ समीउल्लाह सिद्दीकी आदि ने विचार रखे फुरकान अहमद व नौशाद मंसूरी सभासद हाजी नोशाद अहमद असद उल्लाह खां आदि उपस्थित रहे, 26 महिलाओ को मशीनें वितरित की गई।
इस अवसर पर फाउंडेशन ने प्रोफेसर मुजम्मिल सिद्दीकी को हलीम पी जी कालेज कानपुर के प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त होने व मुहम्मद खालिद डाक्टर मोहसिन के भतीजे के इंजीनियर में अद्वितीय सफलता पर सम्मानित किया

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article