यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिले में माफिया अनुपम दुबे के भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन और फरार योगेंद्र यादव उर्फ चन्नू की तलाश में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस और एसटीएफ ने दोनों अपराधियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके में जाल बिछा दिया है। जानकारी के अनुसार, दोनों अपराधियों के फतेहगढ़ क्षेत्र में छुपे होने के संकेत मिले हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ ने जिले में डेरा डालकर गहन छानबीन शुरू कर दी है। डब्बन और चन्नू के करीबी गुर्गों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और उनके सहयोगियों से पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार, डब्बन और चन्नू ने अपने कई ठिकाने बदलने की कोशिश की है, लेकिन उनके फतेहगढ़ क्षेत्र में छुपे होने की पुख्ता जानकारी मिली है।
अनुपम दुबे के प्रमुख सहयोगी मनकू मिश्र और ढिलावल गांव के अमन दुबे भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस को इन दोनों के भी इलाके में सक्रिय होने की सूचना मिली है। इन सभी अपराधियों पर कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं और प्रशासन ने इन्हें पकडऩे के लिए एक विशेष टीम गठित की है।
करीब 10 से अधिक अपराधियों और सहयोगियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास में अब तक 5 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है।डब्बन और चन्नू की गिरफ्तारी पर प्रशासन द्वारा 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
इस छापेमारी के चलते जिले के कई इलाकों में तनाव और डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग इन अपराधियों के पकड़े जाने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो सके। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस और एसटीएफ की ये संयुक्त कार्रवाई माफिया नेटवर्क को ध्वस्त करने और इलाके में शांति व्यवस्था बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब देखना यह है कि कब तक ये बड़े अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आते हैं।