30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स 82 हजार और निफ्टी 25 हजार अंक के स्तर से नीचे लुढ़के

Must read

घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई । हालांकि बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार ने रिकवरी करके कुछ देर के लिए हरे निशान में भी अपनी जगह बनाई, लेकिन ये मजबूती अधिक देर तक टिक नहीं सकी। थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव एक बार फिर बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार (Share Market) की कमजोरी के कारण आज शुरुआती कारोबार (Share Market) में ही सेंसेक्स 82 हजार अंक और निफ्टी 25 हजार अंक के स्तर से नीचे लुढ़क गए। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.98 प्रतिशत और निफ्टी 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट (Share Market) के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस, एलटी माइंडट्री, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और बीपीसीएल के शेयर 1.66 प्रतिशत से लेकर 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.65 प्रतिशत से लेकर 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट (Share Market) में 2,283 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 805 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,478 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 25 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान में और 38 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 30.08 अंक टूट कर 82,171.08 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक रिकवरी करके हरे निशान में 82,254.79 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि तेजी का ये दौर अधिक देर तक टिक नहीं सका। इस स्तर पर मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 805.18 अंक की गिरावट के साथ 81,395.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 51.40 अंक की गिरावट के साथ 25,093.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 25,168.75 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से थोड़ी देर में ही ये सूचकांक गिर कर वापस लाल निशान में आ गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 226.30 अंक टूट कर 24,918.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 151.48 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82,201.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 53.60 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,145.10 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article