17 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

दरवाजे पर शराब पीने से मना करने पर पथराव, महिला घायल, पुलिस फोर्स मौके पर

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। दिवाली के अवसर पर फर्रुखाबाद में जगह-जगह शराबियों का उपद्रव देखने को मिला। पुलिस ने कई घटनाओं पर मौके पर पहुंचकर नियंत्रण पाया, जिससे जिले में किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सका। हालांकि छुटपुट घटनाओं ने पुलिस को दिनभर व्यस्त रखा।
ताजा मामला कादरीगेट थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर का है। यहां घर के सामने शराब पी रहे युवकों को रोकना एक दंपति को महंगा पड़ गया। युवकों ने दंपति के घर पर जमकर पथराव किया, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसके पति और रिश्तेदारों को भी हल्की चोटें आईं।
घायल महिला ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पांचाल घाट प्रभारी मोहित मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी ही देर बाद कादरीगेट थाना अध्यक्ष आमोद कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और युवकों के घरों पर दबिश दी, लेकिन सभी युवक मौके से भागने में कामयाब रहे। इसके बाद थाना अध्यक्ष ने घायल महिला और उनके परिजनों को थाने भेजा और डॉक्टरी परीक्षण के लिए उन्हें लोहिया अस्पताल भेज दिया।
पीडि़त महिला सीमा ने बताया कि वह अपने पति सुनील और भाई के साथ घर के बाहर दिए जला रही थी, तभी गांव के ही हीरा, पन्ना, राजा और उनके दो साथी गेट पर खड़े होकर शराब पीने लगे और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्हें टोका गया, तो उन्होंने पथराव कर दिया, जिससे महिला को गंभीर चोटें आईं।
कादरीगेट थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला के घर के बाहर युवक शराब पी रहे थे। रोकने पर विवाद हुआ और ईंट-पत्थर चलाए गए। मौके पर पहुंचकर फोर्स ने दबंग युवकों के घर पर दबिश दी, लेकिन वे सभी फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। घायल महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article