यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज, फर्रुखाबाद। नगर में अतिक्रमण की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। पुलिस और नगर पंचायत द्वारा कई बार अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए गए हैं, लेकिन इन अभियानों का प्रभाव दीर्घकालिक नहीं रहा। नगर के अधिकांश इलाकों में अतिक्रमण के कारण सडक़ों की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे यातायात जाम की समस्या आम हो गई है। पैदल चलने वालों को भी इस स्थिति से भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
दुकानदारों ने दुकानों के सामने बरामदों में टीन सेट और तिरपाल बांधकर अतिक्रमण किया हुआ है। इसके अलावा, ठेले और फड़ वाले भी सडक़ पर कब्जा जमाए हुए हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। कुछ दुकानदारों ने अवैध रूप से नगर पंचायत के नालों के ऊपर अपने सामान रखकर कब्जा जमा लिया है।
इस अतिक्रमण के अलावा, अस्थाई बस और टेम्पो अड्डों की भी समस्या नगर की स्थिति को और खराब कर रही है। टेम्पो और ई-रिक्शा चालक अपनी मर्जी से जगह-जगह वाहन रोककर खड़े हो जाते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की अपील की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अगर जल्द ही इस पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो नगर की स्थिति और भी बदतर हो सकती है।