यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा – 2024 के दौरान परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर परीक्षा को सुचारू और शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सुरक्षा, व्यवस्थाओं और अनियमितताओं को लेकर उचित कदम उठाने की दिशा में भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया, ताकि उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। परीक्षा की सफलता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों और कर्मचारियों को पूरी तैयारी के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं। बताते चलें कि पिछले कई दिनों से जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बनाये गये परीक्षा केद्रों पर बडी तादात में युवक परीक्षा दे रहे हैं।