30 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या, घर में मिली पति-पत्नी और 3 बेटियों की लाश

Must read

मेरठ। जिले के लिसाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोहेल गार्डन में एक ही परिवार के पांच लोगों की लाशें मिली हैं। हत्या (Murder) कर शव बोरे में बंद कर बेड में छिपाए गए। पूरा परिवार बुधवार से लापता बताया गया था।

गुरुवार रात्रि साढ़े नाै बजे उनके शव उनके ही मकान के एक कमरे में पर बेड के भीतर बोरों में बंद शव मिले हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस जांच में हत्या की बात सामने आई है।

घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग माैके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस माैके पर पहुंची और छानबीन की। पूछताछ में पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बुधवार से पूरा परिवार गायब था। किसी ने इन्हें नहीं देखा। आज लाश मिलने की बात सामने आई है।

प्लास्टिक के बोरों में बंद थी 4 लाशें

अभी तक सामने आई घटना की तस्वीरों और पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार जिस जगह लाशें मिलीं हैं। वहां बर्तन, इंडक्शन आदि सामान बिखरा हुआ है। चार लाशें प्लास्टिक के बोरों में बंद मिली हैं जबकि एक मासूम का शव बिना बोरे के मिला है। बताया गया कि सभी की गला काटकर हत्या की गई है।

पुलिस अधिकारी भी माैके पर पहुंच रहे हैं। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने बुधवार से ही किसी को घर से बाहर निकलते और न ही किसी को भीतर जाते हुए देखा।

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में हत्या कर शव बेड में छिपाने की बात सामने आ रही है। हत्या के लिए पत्थर काटने वाली मशीन का प्रयोग किया गया है। हत्या किस वजह से हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी कर रही है। जांच पड़ताल की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article