यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। योगी सरकार के आदेशों को लगातार अधिकारियों द्वारा तार तार किया जा रहा है।सरकार की जीरो टायलेंस नीति की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।सरकार के सख्त रुख के बावजूद भी अवैध अतिक्रमणकारी शांत नहीं बैठ रहे हैं।दूसरे की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कारियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है।
शासन प्रशासन भी लाचार नजर आ रहा है।कस्बा अमृतपुर निवासी दयानिधि अवस्थी की जमीन पर घनश्याम व कृष्णकांत निवासी अमृतपुर नें जबरन अवैध कब्जा कर लिया।प्रार्थी ने जब इसकी शिकायत जब तेजतर्रार उप जिलाधिकारी से की उपजिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल धनंजय दीक्षित मौके पर नाप करने पहुंचे। नाप के बाद हल निकला।
जिसमें पाया गया कि उपरोक्त लोग दयानिधि की जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं।अब देखना यह है कि अमृतपुर तहसील स्तर के कर्मचारी आगे क्या कार्रवाई करते हैं? पीडि़त को न्याय मिलता है या नही। एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि अगर कब्जा पाया गया तो जमीन कब्जा मुक्त कर कब्जेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।