फर्रुखाबाद। सातनपुर मंडी में आज आलू (Potato) के दामों में उछाल देखने को मिला। मंडी में गड्ड-बड्ड आलू ₹751 से ₹881 प्रति कुंतल, सामान्य छट्ठा आलू ₹901 से ₹1121 प्रति कुंतल, और लाल हॉलैंड आलू ₹1451 से ₹1601 प्रति कुंतल बिका।
खुदरा बाजार में आलू के दाम ₹50 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जिससे आम उपभोक्ता परेशान हैं। व्यापारी मांग और सप्लाई के अंतर को इस बढ़ोतरी का कारण मान रहे हैं।
किसानों और व्यापारियों की नजर अब आगामी दिनों में कीमतों के उतार-चढ़ाव पर टिकी है।