28 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

पार्किंग बिना मानक से चल रही बैंक ऑफ इंडिया गली में रहता है जाम बाड़ा राहगीर परेशान

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्मदाबाद। कस्बा मोहम्मदाबाद में संकिसा रोड के इंद्रा नगर गली में स्थित न्यू बैंक ऑफ इंडिया ने पूरी गाली को जाम कर रखा है बैंक की पार्किंग की जगह नही है और बैंक आने वाले ग्राहक अपनी बाइको को बीच रोड पर लगा कर चले जाते है जिससे आने जाने बालों को निकलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता हैं गली के पीडि़त लोगों ने कई बार ईओ मोहम्मदाबाद अखलेश कुमार व कोतवाली में सूचना दी उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इंद्रा नगर निवासी मुन्ना लाल चतुर्देवी ने बताया की जब से यह बिना पार्किंग व्यवस्था के बैंक को स्थापित किया गया है तब निकलने मे बहुत समस्या होती है बैंक में गए लोग लारवाही से गाडिय़ों को गाड़ी करके चले जाते है।
इंद्रा नगर निवासी ठाकुर वरुण सिंह ने बताया बैंक की लापरवाही से किसी दिन बड़े हादसे हो सकते है जो निकले का रास्ता है उसमे गाड़ी खड़ी रहती है जिससे घंटो खड़े होकर इंतजार करना होगा है और न ही गली में एम्बुलेस आ सकती और न ही कोई अपना वाहन ले कर निकल सकते है।
पवन गुप्ता ने बताया जब से बैंक ऑफ इंडिया को यहां स्थापित किया गया है तब से गली से महमान को आने मे दिक्कत हो गई बोलते है कि तुम्हारी गली में जाम रहता है और आने जाने में बहुत समस्या होती है। जितेंद्र सिंह राठौर ने बताया है जब से गली में बैंक ऑफ इंडिया स्थापित हुई है तब से दुकानदारों के पास ग्राहक नही आते है गली में जाम रहता है जिससे गली के सभी दुकानदार पीडि़त है कई बार ईओ से भी बोला गया और कोतवाली में भी सूचना दी गई है अगर गली में ग्राहक नही आयेगा तो सभी दुकानदारों को काफी नुकसान भी हो रहा है।
गाली के पीडि़त दुकानदारों ने बताया कि गाड़ी को पूरी तरह से जाम होने से गली में ग्राहक नही रहे हैं जिससे उनकी दुकानों पर बहुत प्रभाव पढ़ा है। दुकानदारों का कहना है कि घरेलू खर्चे चलना मुश्किल है। नगर पंचायत अधिशाषी अभियंता अखलेश कुमार ने बताया कि बैंक को नोटिस दिया था कि वह अपनी पार्किंग व्यवस्था बनाए लेकिन बैंक की तरफ से कोई भी कार्यवाही नही की गई। बैंक मैनेजर दीपिका सिंह ने बताया की उनकी तैनाती से पहले कोई नोटिस दिया गया हो उसकी जानकारी उन्हे नही है लेकिन उन्हें किसी प्रकार का कोई नोटिस नही मिला है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article