27 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

Paris Paralympics: अवनी लेखरा ने शूटिंग में जीता गोल्ड, मोना को मिला ब्रांज

Must read

पेरिस पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल (एसएच1) में भारतीय शीर्ष निशानेबाज अवनी लेखरा (Avni Lekhara ) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस इवेंट में अपने पहले पैरालिंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रही मोना अग्रवाल तीसरे नंबर पर रही, उन्होंने ब्रांज मेडल अपने नाम किया।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल (एसएच1) में अवनी लेखरा (Avni Lekhara) ने 249.7 का स्कोर किया और पहले पायदान पर रहीं। उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इसी के साथ अवनी पैरालंपिक की ट्रिपल मेडलिस्ट बन गयीं हैं। बता दें कि अवनी ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में निशानेबाजी के अलग-अलग इवेंट में गोल्ड और ब्रांज मेडल अपने नाम किया था।

इस प्रतिस्पर्धा में साउथ कोरिया की ली यूनरी ने 246.8 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए सिल्वर मेडल जीता। वहीं, अपने पहले पैरालिंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रही मोना अग्रवाल ने 228.7 स्कोर करके ब्रांज मेडल जीता है। इसी के साथ पेरिस पैरालंपिक में खाता खुल गया है। जिसमें एक गोल्ड और ब्रांज मेडल आ गए हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article