यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बैठक का आयोजन पितौरा में हुआ। इस बैठक में विधानसभा कमेटी के जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, नगर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
बैठक के दौरान, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 20 अगस्त से चलाए जा रहे मतदाता सूची के सत्यापन, संभोधन, और बूथ पुनर्गठन अभियान में सहयोग के रूप में नए मतदाता बढ़ाने के लिए सेक्टर स्तर पर सभी बूथों के लिए फार्म-6 के बस्ते सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव, और विधानसभा प्रभारी सर्वेश अम्बेडकर द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किए गए।
सपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश में भाजपा की राजनीति के अवसान की बात की और कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा विरोधी लहर चल रही है। उन्होंने कायमगंज विधानसभा में 1 लाख 17 हजार वोट प्राप्त करने पर सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और विधानसभा प्रभारी सर्वेश अम्बेडकर की सक्रियता और कार्य पद्धति की सराहना की।
पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव ने संगठन की महत्वता को रेखांकित करते हुए इसे और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सपा नेता सर्वेश अम्बेडकर ने सभी पदाधिकारियों और नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में पीडीए (पार्टी, धर्म, जाति) फार्मूले की धूम मची हुई है और विरोधी दल हतप्रभ हैं। उन्होंने धर्म और जाति के नाम पर नफरत फैलाने और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ बात की। उन्होंने हाल ही में पड़ोसी गांव भगौतीपुर में दो दलित बेटियों की हत्या और शव पेड़ से लटकाए जाने की घटना का भी जिक्र किया, जिससे अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत और जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने भी अपने विचार साझा किए। बैठक का सफल संचालन विधानसभा अध्यक्ष सोमेंद्र यादव ने किया और संगठन को और अधिक चुस्त और दुरस्त बनाने का संकल्प लिया। बैठक में बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।