– सिएटल ऑर्कस ने रचा इतिहास, एमएलसी के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य किया चेज
अमेरिका। मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में शनिवार का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा। न्यूयॉर्क के एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल ऑर्कस के बीच खेले गए मुकाबले में सांसें रोक देने वाला रोमांच देखने को मिला। एक ओर निकोलस पूरन (Pooran) ने तूफानी शतक लगाकर एमआई न्यूयॉर्क को विशाल स्कोर तक पहुंचाया, तो वहीं दूसरी ओर शिमरॉन हेटमायर (Hetmyer) की आखिरी गेंद पर छक्के वाली पारी ने इतिहास रच दिया।
एमआई न्यूयॉर्क की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान निकोलस पूरन ने 55 गेंदों में 112 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके जड़ते हुए टीम को 20 ओवरों में 228 रन तक पहुंचाया, जो MLC के इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था।
सिएटल ऑर्कस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन हेटमायर ने पारी को संभालते हुए मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचा दिया। जब जीत के लिए आखिरी गेंद पर 6 रन की जरूरत थी, तो हेटमायर ने लॉन्ग ऑन पर जोरदार छक्का जड़कर ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि एमएलसी के इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य चेज करने वाली टीम भी बना दिया।
मैच देखने पहुंचे हजारों दर्शक इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले को देखकर झूम उठे। सोशल मीडिया पर #HetmyerStorm और #PooranCentury ट्रेंड करने लगे। क्रिकेट फैंस ने इस मुकाबले को अब तक की MLC का सबसे बड़ा क्लासिक मुकाबला बताया।
मैच के बाद हेटमायर ने कहा, “पूरन की पारी शानदार थी, लेकिन हमें भरोसा था कि अगर आखिरी ओवर तक टिके रहे, तो हम जीत सकते हैं। टीम की जीत के लिए यह एक यादगार शाम है।”