15 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

लेफ्टिनेंट कर्नल को थप्पड़ मारने का मामला गरमाया, सेना ने जताई नाराजगी

Must read

🔶 सूर्या कमांड सेंटर के कर्नल की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात, दोषी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग
🔶 सेना अधिकारियों ने कहा—अपमान बर्दाश्त नहीं, अधिकारी के साथ सेना मजबूती से खड़ी है

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तेलीबाग चौराहे पर एक लेफ्टिनेंट कर्नल को पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा थप्पड़ मारे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना से सेना के अधिकारियों में भारी रोष है। शुक्रवार को सूर्या कमांड सेंटर से आए एक वरिष्ठ कर्नल ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर इस घटना की गंभीरता से जानकारी दी और दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पिछले दिनों एक मामूली ट्रैफिक विवाद के चलते तेलीबाग चौराहे पर तैनात एक इंस्पेक्टर ने वर्दी में मौजूद लेफ्टिनेंट कर्नल को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के बाद मौके पर तनाव का माहौल बन गया था, लेकिन मामला उस समय दबा रहा। अब सेना ने इसे अनुशासन और गरिमा का उल्लंघन मानते हुए सार्वजनिक कर दिया है।

सेना के अधिकारियों ने कहा है कि एक वर्दीधारी अधिकारी का इस तरह सार्वजनिक अपमान न केवल अनुचित है, बल्कि यह सेना के सम्मान को भी ठेस पहुंचाता है। सूर्या कमांड सेंटर के कर्नल ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि

“अगर इस मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई नहीं होती है, तो सेना को उच्च स्तर पर अपनी आपत्ति दर्ज करानी पड़ेगी।”

पुलिस कमिश्नर ने सेना अधिकारियों को निष्पक्ष जांच और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जा रही है और यदि दोष सिद्ध होता है तो संबंधित इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया जा सकता है।

यह मामला एक बार फिर पुलिस और सैन्य अधिकारियों के आपसी समन्वय और गरिमा की मर्यादा पर सवाल खड़ा कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर लोगों की नाराजगी देखी जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article