27.1 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने पर कांग्रेसियों में उवाल

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। ओलंपिक खेलों में महिला कुश्ती के फाइनल में पहुचने वाली पहलवान विनेश पोगाट को मात्र १०० ग्राम बजन अधिक होने पर अयोग्य घाििषत कर दिये जाने पर कांग्रेस में उवाल देखने को मिला जिला एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने तहसील सदर पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञाापन तहसीलदार को सौप कर पूरे प्रकरध की गंभीरता से जांच कराये जाने की मांग की है।
बुधवार को काग्रेस जन जिला अध्यक्ष शकुन्तला देवी के नेतृत्व तहसील फर्रुखाबाद में इकट्टठा हुये जैसा कि आपको विदित है कि कुश्ती की हमारी स्टार खिलाडी विनेश फोगाट को अपना शानदार खेल खेलते हुए कुश्ती के फाइनल मैच में पहुंच चुकी थी परन्तु आज अचानक से खबर आयी कि उन्हे मैच में अयोग्य घोषित कर दिया गया है उनका इस प्रकार से मैच में अयोग्य घोषित होना उनके खिलाफ संगीन साजिश प्रतीत हो रही है।
काग्रेसियों ने ज्ञापन के माध्यम से आपसे मांग की कि इस सम्बंध में केन्द्र सरकार को अपने स्तर से आवश्यक निर्देश देने की कृपा करे जिससे इस घटना का खुलासा हो सके।
ज्ञाापन देने वालों में जिलाध्यक्ष शकुतला देवी, शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, अभिषेक सारस्वत, वरून त्रिपाठी, नसीम बानो , समा नसरीन, दीपक, नईम, दाजिस अली, जानकी शुकला, आसिफ खान समेत तमाम लोग सामिल रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article