यूथ इंडिया संवाददाता
शमशाबाद, फर्रुखाबाद। नगर में खूंखार बंदरों का आतंक अब एक गंभीर समस्या बन चुका है। इन बंदरों ने नगरवासियों के जीवन को मुश्किल बना दिया है, खासकर घरों से बाहर निकलना और मंदिर में पूजा करना कठिन हो गया है।
इस स्थिति को देखते हुए, नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद के एक सभासद और चौमुखी महादेव मंदिर के पुजारी ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर बंदरों को पकड़वाने की मांग की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत ने एक टीम को बंदरों को पकडऩे के लिए नियुक्त किया और अभियान शुरू किया।
पिछले महीने से बंदरों की बढ़ती संख्या और उनकी आक्रामकता के चलते नगरवासियों ने कई बार शिकायत की। मंदिर के पुजारी आनंद गिरि ने भी शिकायत की थी कि बंदर भक्तों से पूजा सामग्री छीन लेते हैं और उन्हें घायल कर देते हैं।
अंतत:, जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पंचायत शमशाबाद ने बंदरों को पकडऩे के लिए पिजड़े लगाए और लगभग 200 से 250 बंदरों को पकड़ लिया गया है। पवन कुमार, नगर पंचायत शमशाबाद के बाबू, ने बताया कि कुछ व्यवस्थाओं के कारण अभियान में देरी हुई, लेकिन अब टीम ने पूरी तरह से काम शुरू कर दिया है और बंदरों की पकड़ाई जारी है।