17.4 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

लायनस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाये शानदार चित्र

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। लॉयंस क्लब फर्रुखाबाद सिट पीस-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन मार्डन पब्लिक स्कूल में किया गया जिसमें कनौडिया इंटर कॉलेज एनए0केपी इन्टर कॉलेज गुरुकुल द वर्ल्ड, रहमानी इन्टर कॉलेज, मदर्स प्राइड सरस्वती विद्या मन्दिर (श्याम नगर), ब्लू व्हेल स्कूल, अमन तारा पब्लिक स्कूल, मॉर्डन पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर से पधारे हुए वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन शरद अग्निहोत्री ने प्रथम द्वितीय व तृतीय आये बच्चों को पुरूस्कृत किया।
इसी बीच प्रथम स्थान कृष्णा पाण्डेय, सरस्वती विद्या मन्दिर (श्याम नगर), द्वितीय स्थान सौम्या सिंह ब्लू वैल मैमोरियान स्कूल, परिधि श्रीवास्तव मॉडर्न पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान बच्चों को शील्ड देकर सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा बनाए गए कुछ अच्छे पास्टरों को भी दिखाया गया। प्रत्येक छात्र एवं छात्रा को पीस पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए साथ ही प्रशयेक भाग लेने वाले विद्यालय की भी उनके सहयोग के लिए शील्क प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता एवं लायन्स क्लब फरर्माबाद सिटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्था की प्रशंसा की और क्लब के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पीस पोस्टर प्रतियोगिता के जिस्ट्रिक चेयर परसन लायन राजन माहेश्वरी एवं को चेयर परसन लायन रोहित गुप्ता को उनके सफल प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष लायन रचित टण्डन एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माँ सरस्वती के माल्यार्पण द्वारा किया गया। स्थागत लायन विवेक अग्रवाल ने किया तथा लायन निमिषा गुप्ता ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की एवं विभिन्न स्कूलों से आये हुए अध्यापकगणों का स्वागत किया। निर्णायक मण्डल द्वारा लिए गए निर्णयों को एवं पुरस्कारों की घोषणा लायन राजन माहेश्वरी ने की और धन्यवाद पीस पोस्टर के डिस्ट्रिक को-चेयरमेन लायन रोहित गुप्ता ने दिया। यह जानकारी पीआरओ संजय गर्ग ने दी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article