यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। एस एस पब्लिक स्कूल, नारायणपुर में शनिवार, 17 अगस्त 2024 को मेहंदी लगाओ और राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में कमेटी चैयरमैन श्री सुरेश चंद्र अवस्थी, मैनेजर श्रीमती अनुपम अवस्थी, प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी, और डायरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी ने सहभागिता की। कार्यक्रम के समन्वयन में कोऑर्डिनेटर राहुल मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रतिभा सिंह, पूजा, बीनू, आयुषी, कशिश, और सोनू सिंह ने व्यवस्था संभाली।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सोनम को, द्वितीय पुरस्कार वैष्णवी को, और तृतीय पुरस्कार तान्या को प्रदान किया गया। राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार काव्या को, द्वितीय पुरस्कार पायल को, और तृतीय पुरस्कार पलक को मिला।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी ने बच्चों की रचनात्मकता की प्रशंसा की और उन्हें ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया।
एस एस पब्लिक स्कूल में मेहंदी और राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन
