31 C
Lucknow
Sunday, March 16, 2025

जल भरने जा रहे कावडिय़ों पर शराबियों ने किया हमला, मारपीट

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। जिले में कावडिय़ों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी के द्वारा जगह जगह बैरिकेडिंग कर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। कोई भी अराजक तत्व कांवडिय़ों के बीच में विघ्न उत्पन्न ना करें। लेकिन पुलिस की सुरक्षा के बीच में कावडिय़ों के साथ दबंग शराबियों ने मारपीट कर दी।
जिससे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव खंडोली निवासी गोविंद पांडेय उर्फ पुजारी गांव से ट्रैक्टर से कावडिय़ों के साथ ट्राली में डीजे बांधकर गानों की धुन में थिरकते हुए जा रहे थे। जब कावडिय़ा शेराखार गांव में पहुंचे तभी कुछ दबंग युवकों से डीजे बंद करने को लेकर कहासुनी होने लगी। डीजे ना बंद करने पर दबंगों ने कावडिय़ों के साथ मारपीट कर दी जिसके कारण मौके पर भगदड़ मच गई।
कुछ कांवडिय़ा भाग गए तो किसी के मामूली चोटे आई। कांवडिय़ों के द्वारा थाना पुलिस व 112 नंबर पर फोन किया। सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी पहुंचे तथा कांवडिय़ों से बातचीत की। कावडिय़ों को जल भरने के लिए थाना अध्यक्ष ने। पांचाल घाट भेज दिया। देर रात्रि पीडि़त कावडिय़ों के द्वारा 14 नामजद दबंग आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
थाना अध्यक्ष ने बताया है कि मारपीट की घटना असत्य है दो पक्षों में कहांसुनी हुई है तहरीर मिल गई है कार्रवाई की जा रही है

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article