यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। सावन के पावन महीने का चौथा सोमवार आज जिले भर के शिवालयों और गंगा तटों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की।
गंगा तट पर आज विशेष पूजा और अभिषेक का आयोजन किया गया। तडक़े सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर भगवान शिव को जलाभिषेक अर्पित किया। कांवडिय़ों का जत्था भी सुबह-सुबह गंगा जल लेकर शिवालयों की ओर रवाना हुआ। पवित्र गंगा जल से शिवलिंग का अभिषेक कर श्रद्धालुओं ने अपने जीवन की समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की। जिले के प्रमुख मंदिरों में सावन के चौथे सोमवार के उपलक्ष्य में विशेष सजावट की गई थी। फर्रुखाबाद के प्रसिद्ध पंचालघाट मंदिर, कोटेश्वर महादेव मंदिर, और शीतला माता मंदिर में भव्य सजावट के साथ शिवलिंग का श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने यहां आकर बेलपत्र, धतूरा, भांग, और फूलों से शिवलिंग का अभिषेक किया।
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिरों और गंगा तटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। पुलिस और स्वयंसेवकों की टीम ने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन कराने में मदद की। जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी मंदिर परिसरों में मेडिकल कैंप लगाए, जहां आवश्यकतानुसार प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया। शाम के समय मंदिरों में विशेष आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि ने भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया और उन्होंने भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर शहर के बाजारों में भी विशेष रौनक देखने को मिली। पूजा सामग्री, फल-फूल, और प्रसाद की दुकानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। दुकानदारों ने भी इस अवसर पर विशेष छूट और ऑफर दिए, जिससे बाजारों में भी उत्सव का माहौल बना रहा।
सावन के चौथे सोमवार पर जिले के शिवालयों और गंगा तटों पर भक्तों का उत्साह चरम पर रहा। भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ इस दिन को खास बनाने के लिए श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ सभी धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए। धार्मिक आस्था और आध्यात्मिकता से ओतप्रोत यह दिन जिले भर में शांति और समृद्धि का संदेश लेकर आया।
सावन का चौथा सोमवार: गंगा तट समेत जिले के मंदिरों में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाव
