25 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

डीएम ने कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार और माताओं को साडिय़ां वितरित कीं

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. बी.के. सिंह ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एनआरसी (न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर) वार्ड का दौरा किया। जिलाधिकारी ने वार्ड में भर्ती करीब एक दर्जन कुपोषित बच्चों का हालचाल जाना और उन्हें पोशाअहार सामग्री, कपड़े, नवमीं के अवसर नर कन्याओं को दही जलेवी तथा अन्य पौष्टिक आहार सामग्री वितरित की। इसके साथ ही बच्चों की माताओं को साडिय़ां भी प्रदान की गईं। डीएम ने ंवार्ड में भर्ती मरीजों के हालचाल लिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने डा० विवेक सक्सेना की सराहना भी की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को समय पर दवाइयां मिलने और इलाज की स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मरीज धनंजय ने बताया कि कान से खून निकलने की समस्या के कारण उसे इलाज में कठिनाई हो रही थी क्योंकि अस्पताल में ईएनटी सर्जन उपलब्ध नहीं थे। इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत प्राइवेट ईएनटी सर्जन बुलवाकर उसका इलाज कराया। इसके साथ ही 8 माह की अदिति, जो एनआरसी वार्ड में भर्ती थी, उसके विकलांग पिता राम प्रताप को जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने ट्राई साइकिल दिलवाने और पेंशन बनवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, अदिति की मानसिक रूप से विक्षिप्त मां के इलाज का भी निर्देश दिया गया और संबंधित आंगनबाड़ी को सप्ताह में एक बार अदिति के हालचाल लेने के निर्देश दिए गए।
एनआरसी वार्ड प्रभारी डॉ. विवेक सक्सेना के सौजन्य से कुपोषित बच्चों को कपड़े, बॉर्नविटा, जलेबी, और अन्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. सर्वेश, सीएमएस डॉ. अशोक प्रियदर्शी, डॉ. विवेक सक्सेना, डाइटिशियन संगीता शुक्ला और स्टाफ नर्स गायत्री भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने कुपोषित बच्चों के इलाज और देखभाल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया और उनके अभिभावकों को सहायता प्रदान की। जिलाधिकारी डा० बी के सिंह ने नवमी के अवसर पर लोहिया अस्पताल के एनआरसी बार्ड में भर्ती कन्याओं को दही जलेबी खिलाने के कार्य को काफी सराह और कहा कि डा० विवके द्वारा यह एक नई पहल की गई है कि अस्पताल में कन्याओं को दहीजलेवी का सेवन कराया गया है।
डीएम ने एनआरसी वार्ड में नन्हे मुन्हें बच्चों के साथ अपनी बचपन की यादों को साझा किया उन्होंने गुब्बारों के साथ बच्चों से खेला भी। डीएम ने सीएमएस को निर्देश दिये कि लोहिया परिसर के अन्दर किसी भी वाहन की इंट्री नहीं होनी चाहिए जल्द ही जगह चिन्हित करे जिससे वहां पुलिस चौकी खेली जा सके।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article