यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। भारत विकास परिषद महीयसी महादेवी शाखा द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत आज महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, फतेहगढ़ में बालिकाओं के लिए मेंहदी, रंगोली और पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं की रचनात्मकता और सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रोत्साहन देना था।
मेंहदी प्रतियोगिता में कुल 22 बालिकाओं ने भाग लिया, जबकि रंगोली प्रतियोगिता में 12 बालिकाओं और पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता में 20 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। सभी प्रतियोगियों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे निर्णायकों के लिए विजेताओं का चयन करना चुनौतीपूर्ण रहा।
रंगोली प्रतियोगिता में शगुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नैंसी द्वितीय और कोमल तृतीय स्थान पर रहीं। मेंहदी प्रतियोगिता में दिव्यांशी प्रथम, श्रुति यादव द्वितीय, और शायना तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने समान अंक प्राप्त किए, जिससे सभी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
सभी विजेता बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, अन्य प्रतिभागियों को लेखनी और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान “गुरु वंदन” कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत को स्मृति चिन्ह और उत्तरी पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में प्रमुख अतिथियों के रूप में पांचाल प्रांत के प्रांतीय वित्त सचिव आलोक रायजादा, शाखा अध्यक्ष देवकुमार शर्मा, सचिव पंकज वर्मा, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव, राजवेंद्र सक्सेना, माहिप खरे, रवींद्र शुक्ला, पुष्पा सक्सेना के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत और अन्य अध्यापिकाएं शामिल थीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने बच्चों को अपने उत्साहवर्धक उद्बोधन से प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा द्वारा किया गया, और अध्यक्ष देवकुमार शर्मा ने सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने बालिकाओं की रचनात्मक क्षमताओं को निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया और शिक्षा तथा संस्कृति के प्रति उनके समर्पण को और सशक्त बनाया।