यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के शालिग्राम कोल्ड स्टोरेज के सामने ई रिक्शा और बाइक में टक्कर हो जाने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताया जा रहा है कि ई रिक्शा चालक आदर्श मिश्रा पुत्र बाबूराम निवासी सरैया मिर्जापुर आलू के पैकेट लेने के लिए कोल्ड स्टोरेज आया था। अचानक उसने रिक्शे को फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर मोड़ दिया। दूसरी तरफ से आ रही बाइक रिक्शा से टकरा गई। जिसके कारण राविंन्द्री पत्नी अनिल निवासी ग्राम कलान जो दांत दर्द की दवाई लेने के लिए फर्रुखाबाद जा रही थी व सडक़ पर सिर के वल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भिजवाया ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमित के द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शे को थाने में खड़ा कर लिया।