यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर, लोहाई रोड पर युगल जयंती के अंतर्गत श्री राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और परंपरागत स्वास्तिक वचनों के साथ श्री राधा रानी की स्तुति एवं राधा कृपा कटाक्ष का पाठ किया गया। पंचामृत के द्वारा श्री राधा रानी का अभिषेक किया गया, जिसमें सुरेंद्र सफ्फर, प्रवीण सफ्फर, पवन अग्रवाल, हर्षित सिंगतिया, पंडित आनंद मिश्रा, सोनू और सुशील ने विधि-विधान से इस धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न किया।
महिला मंडल द्वारा संकीर्तन, मंगल गीत, और बधाइयों का गायन किया गया, जो इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों के मन को प्रसन्न कर गया। श्री राधा रानी और श्याम सुंदर के सुंदर अष्ठ कमल दल पर विराजमान भव्य दर्शन किए गए। महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ, जिसमें बच्चों को खिलौने, माखन-मिश्री का महाप्रसाद और उपहार दिए गए। आयोजकों ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के साथ बधाइयाँ बांटी और निछावर दी।
मंगल गीतों के रूप में बरसाने में आनंद भयो लाली के जन्म सुनाई जाएगा, बजे मंगल बधाई मैया दे दे बधाई, और कृपा करो राधा रानी जैसे भजनों ने भक्तों के बीच विशेष उत्साह पैदा किया। इन गीतों के बीच, महिलाओं ने उपहार और निछावर का आदान-प्रदान भी किया।
इस आयोजन में रोहित सफ्फर, अंजुम दुबे, समाजसेवी संजय गर्ग, संजीव सिंगतिया, सुदामा टंडन, राजू टंडन, रोहित गोयल और अरुण जालान जैसे प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिन्होंने बरसाने के आनंद का अनुभव किया और महा आरती में भाग लिया।
फर्रुखाबाद के अन्य मंदिरों जैसे श्री राधा कृष्ण मंदिर, महाकाल मंदिर, गोपीनाथ मंदिर, खतरना लक्ष्मी नारायण मंदिर, और पांडेश्वर नाथ मंदिर में भी श्री राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई गई।