यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष और रूरुष्ट प्रांशु दत्त द्विवेदी द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने से अस्पताल में हडक़ंप मच गया। निरीक्षण के दौरान महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में बदहाल व्यवस्थाएं देखकर प्रदेश अध्यक्ष का पारा चढ़ गया, और उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू वार्ड में डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही सामने आई। मेल स्टाफ नर्स अमित गौतम ने २७ अगस्त को इस्तीफा दिया था, लेकिन फिर भी उनकी हाजिरी ३१ अगस्त तक लगाई जा रही थी, जिससे एक चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ। इसके अलावा, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। जब डॉ. शिवाशीष कुछ देर बाद पहुंचे, तो उन्होंने अनुपस्थिति का कारण बताकर कहा कि उन्हें भूख लगी थी, इसलिए वे खाना खाने चले गए थे। इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये के चलते १३ दिन के एक नवजात शिशु की शुक्रवार रात को एसएनसीयू वार्ड में तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष को ब्लड बैंक में तैनात एलटी फराह भी अनुपस्थित मिलीं, और मरीजों ने पानी की टंकी में पानी नहीं आने की शिकायत की। पुरुष अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कैमरे बंद मिले और डीवीआर मात्र दो दिन की रिकॉर्डिंग का मिला। इसके अलावा, मरीजों के बाहर की दवाई लिखे जाने की शिकायत पर भी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कड़ी नाराजगी जताई।
प्रांशु दत्त द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री की मंशा के विपरीत काम करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पूरे निरीक्षण की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों और शासन को भेजने की बात कही, ताकि मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके।