17.4 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन ने बुजुर्गों का सम्मान किया, समाज सेवा के लिए किया प्रेरित

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन, फर्रुखाबाद ने समाज में देश प्रेम और आपसी सौहार्द को बढ़ाने में योगदान देने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह का आयोजन समाज के उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए किया गया, जिन्होंने अपने जीवन में उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से समाज को दिशा दिखाई है।
इस कड़ी में उत्तर प्रदेश विद्युत परिषद से सेवानिवृत्त महेश चन्द्र शुक्ला को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्होंने फर्रुखाबाद में सुंदर कांड समिति की स्थापना कर आध्यात्मिक लहर पैदा की, जिससे समाज में सकारात्मकता और आध्यात्मिक जागरूकता का प्रसार हुआ है।
समारोह में जिला मंत्री विजय अवस्थी ने कहा, हम स्टेट बैंक के सभी सेवानिवृत्त साथियों को समाज सेवा के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने समाज में पेंशनर्स के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साथी नरेन्द्र कुमार तिवारी, कैलाश चन्द्र गुप्ता, बादशाह सिंह, नरेन्द्र गंगवार, राम कुमार वर्मा, कमल लोचन सिंह, प्रेम नारायण दुबे, अनिल गंगवार, जगजीत सिंह, और रमन गोयल को भी समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह के संचालन में उमेश चन्द्र गुप्ता, राजू टंडन, रत्नेश चन्द्र शुक्ला, और राकेश कुमार अग्रवाल ने सक्रिय योगदान दिया। इस आयोजन ने समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और उनके योगदान को मान्यता देने का संदेश दिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article