यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के राधा रानी पेट्रोल पंप के पास दो बाईकों की आमने-सामने गलत हो गई जिनमें बच्ची समेत तीन लोगों के चोटे आई जिनमें से एक बाइक सवार बाइकलेकर मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव हरसीपुर निवासी अवनीश पुत्र रामनरेश अपनी ससुराल पत्नी को लेकर भैयादूज के दिन आया था। आज पत्नी को छोड़कर युवक अपने घर वापस लौट रहा था तभी तेज व लापरवाही से चलाते समय दूसरे बाइक में टक्कर मार दी जिससे युवक लहूलुहान हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई जिसमें दूसरी बाइक पर सवार युवक व बच्ची घायल हो गए जिनको स्थानीय ग्रामीणों ने भगा दिया। वहीं घायल युवक को 108 एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया है।