यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव अहिमा फतेहउल्लापुर में नायब तहसीलदार ने भारी पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की, जिसके दौरान ग्रामीणों और प्रशासन के बीच नोकझोंक हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने उनके निजी स्थान पर बने मकानों को अवैध तरीके से गिरवाया। उन्होंने कहा कि वे सिविल कोर्ट में चल रहे मुकदमे के कारण मकानों को गिराने के लिए आठ दिन का और समय मांग रहे थे, क्योंकि उन्हें मिलने वाला था स्टे ऑर्डर। नायब तहसीलदार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए उनके पास कोई ऐसा आदेश नहीं था, जिससे ध्वस्तीकरण को रोका जा सके। कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने जेसीबी के सामने खड़े होकर विरोध जताया। गुस्साए ग्रामीणों ने अंतत: मकान के अंदर आग लगा दी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ग्रामीणों को खदेडऩे में काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासनिक कार्रवाई ने गांव में तनाव बढ़ा दिया है, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।