यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। नशामुक्त युवा अभियान” के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अवनींद्र कुमार ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन 9 दिनों तक जिले के विभिन्न ब्लॉक, गाँव, आरोग्य मेले, हेल्थ वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर नशामुक्ति का प्रचार करेगा।
अभियान 24 सितंबर से शुरू होकर 2 माह तक चलेगा, जिसके दौरान 800 विद्यालयों और 100 गाँवों को तंबाकू मुक्त घोषित करने की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही, 150 आईसी कैंप और 80 इन्फोर्समेंट कैम्पेन भी आयोजित किए जाएंगे। सीएमओ ने तंबाकू के हानिकारक प्रभावों और इससे होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ. दलवीर सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने तंबाकू छोडऩे के तरीकों पर जानकारी दी।