यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी प्रदान की और पुनरीक्षण की समय-सीमा साझा की।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का एकीकृत आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। इसके बाद, दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। प्राप्त दावों और आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर 2024 तक होगा और अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा। पुनरीक्षण के दौरान, 9, 10, 23, और 24 नवंबर को विशेष अभियान चलाने की भी योजना बनाई गई है।
जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने निर्देश दिया कि सभी उपजिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) निर्धारित तिथियों पर 100त्न बूथों पर उपस्थित रहें ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।