यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रूखाबाद। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वही बीती रात चोरों ने हो रही रामलीला के निकट शराब ठेके के पास से दुकान में घुसकर नगदी समेत सामान पार कर दिया।
पीडि़त ने थाने में पहुंचकर तहरी देते हुए बताया कि उसकी गुल्लक में ?4000 रखे थे जो चोर चोरी कर ले गए तथा सिगरेट का बंडल जिसकी कीमत लगभग 4325 रुपए का चोरी हो गया।
वही पीडि़त ने बताया है कि पास में बनी दुकान के जीने से चढ़कर छत में लगे जाल से कूद कर चोर ने घटना को अंजाम दिया। वही बताया है कि पास के ही निवासी टेंट मलिक सोनू पुत्र कपूर के भी कर टेंट लगाने वाले पाइप चोरी कर ले गए जिसकी जानकारी पीडि़त ने थाने में दी है वही चौकी इंचार्ज विमल कुमार जांच पड़ताल में जुटे हैं।
थाना अध्यक्ष मिनैश पचौरी ने बताया कि तहरीर मिल गयी है जांच कर कार्रवाई की जा रही है जल्द चोरों को पकड़ कर खुलासा किया जाएगा।