40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

खेत हड़पने के लिए भतीजों ने वृद्ध चाचा की मुंह कुचल कर निर्ममता से कर डाली हत्या

Must read

शाहजहांपुर। रविवार को ग्राम दिउनी में जमीन के विवाद में भतीजों ने सगे बृद्ध चाचा की दराँती एवँ डंडों से पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी है। पुलिस ने भतीजों के खिलाफ रिपोर्ट लिख कर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहांपुर भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मौके पर जाकर इंस्पेक्टर को हत्याभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजने को कहा है।

रविवार की सुबह दस बजे कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम दियूनी निवासी प्रहलाद पाल उर्फ भगत अपने भतीजे जयपाल एव रविंद्र के साथ खेत पर काम कर रहे थे। प्रहलाद पाल् उर्फ़ भगत के हिस्से की जमीन को भतीजे रविंद्र एवं जयपाल ने बटाई पर किया था।प्रहलाद की पाँच बीघा जमीन पर गेहूं की फसल तैयार खड़ी है। रविवार की प्रातः 10:00 बजे प्रहलाद के खेत के पास कंबाइन मशीन से अन्य किसानों के गेहूं कट रहे थे।

तभी प्रहलाद ने भी अपने भतीजे रविंद्र एवँ जयपाल से कंबाइन द्वारा गेहूं की फसल को कटवाने के लिए कहा जिस पर जयपाल एवं रविंद्र ने कहा कि हम कंबाइन मशीन से नहीं काटेंगे स्वयं काटकर बटवारा कर लेंगे। इस पर प्रहलाद भगत ने कहा हम रात रात भर जाग कर गौवंशीय पशुओं से गेँहू की फसल की अब रखबाली नहीं कर पाएँगे।और गायों से फसल की रखबाली करने को लेकर हुई कहा सुनी के बाद भतीजों ने खेत पर नल के पास् चिलम पी रहे बृद्ध चाचा प्रहलाद भगत की दराँती एवँ डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी और घटना स्थल पर शव को पड़ा छोड़कर भाग गए।

गांव के प्रदीप पुत्र प्रकाश की सूचन पर पहुंची पुलिस ने प्रहलाद के भतीजे जयपाल एवँ रविन्द्र पाल के खिलाफ रिपोर्ट लिख कर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहांपुर भिजवाया।

सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने फिंगरप्रिंट लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रहलाद की हत्या उसके सगे भतीजे रविंद्र पाल एवं जयपाल ने जमीन के लालच में कर दी है प्रहलाद अविवाहित था और प्रहलाद के हिस्से की पाँच बीघा जमीन भतीजे हड़पना चाहते थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article