27.1 C
Lucknow
Thursday, April 17, 2025

तालाब पर जेसीबी से कब्जा करने आए दबंगों मचाया कहर, सूचना के बाद भी नहीं आई पुलिस

Must read

मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। तालाब पर कब्जे का विरोध करने पर दबंगों ने की फायरिंग जबकि पुलिस ने तिलहर के युवक को मय तमंचा कारतूस के पकड़ भेजा जेल।

बीती रात करीब दस बजे कस्बे के मोहल्ला मुगलान स्थित तालाब पर जेसीबी मशीन लेकर कब्जा करने पहुंचे अवैध शस्त्रों से लैस दबंगो का मोहल्ले के लोगो ने कड़ा विरोध किया। जबकि मोहल्ला वासी मिर्ज़ा अमन बेग व शादाब बेग के तालाब में पड़े हुए घूरे को जेसीबी से हटाने को लेकर मोहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर विरोध किया। जिस पर कब्जा करने आए लोगों ने मारपीट कर फायरिंग शुरू कर दी। दबंगो की फायरिंग से लोगों में भगदड़ मच गई। जिससे मोहल्ले में दहशत व्याप्त हो गई।

इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई परन्तु सूचना पर भी पुलिस नहीं आई। वहीं मोहल्ला वासियों को एकजुट देख जेसीबी मशीन ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर चालक फरार हो गया। तब लोगों ने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। घटना को संज्ञान में लेते हुए तिलहर एसडीएम जीत सिंह रॉय व सीओ ज्योति यादव के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीछा करते हुए जेसीबी मशीन चालक समेत मौके पर से आधा दर्जन दबंगों को पकड़ कर हिरासत में ले लिया। उधर मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने पकड़े गए कब्जाधारियों को छोड़ दिया। जबकि तिलहर के मोहल्ला दिलाजाक निवासी आसिफ पुत्र मुजफ्फर को पकड़ लिया। वहीं पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा एवं कारतूस बरामद करके जेल भेज दिया।

इधर तिलहर एसडीएम जीत सिंह रॉय ने बताया कि तालाब पर अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जब उन्हें बताया गया कि पुलिस ने जेसीबी मशीन व चालक सहित आधा दर्जन दबंगों को पकड़ लिया था।इस पर एसडीएम ने कहा कि जांच उपरांत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article