27.1 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

बुर्काधारी महिला चोरों का आतंक, ₹25,000 की चोरी, CCTV में कैद

Must read

बांगरमऊ के नौनिहालगंज बाजार में दिनदहाड़े चोरी, दुकानदारों में दहशत

उन्नाव। बांगरमऊ नगर के नौनिहालगंज बाजार में बुर्काधारी महिला चोरों का आतंक देखने को मिला। बुधवार को दो बुर्काधारी महिलाएं एक बुक स्टॉल पर ग्राहक बनकर पहुंचीं और मौका पाकर काउंटर की गोलक से लगभग ₹25,000 की नकदी पार कर दी। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

पीड़ित दुकानदार के अनुसार, दोनों महिलाएं किताबें खरीदने के बहाने आई थीं। उन्होंने दुकानदार का ध्यान भटकाकर काउंटर के ड्रॉअर से नकदी निकाल ली और मौके से फरार हो गईं। चोरी का पता चलने पर दुकानदार ने तुरंत आसपास के व्यापारियों को जानकारी दी, जिसके बाद बाजार में हड़कंप मच गया।

दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से बाजार के अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोर महिलाओं की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article