मामा ने लगाया हत्या का आरोप, आरोपी पिता फरार, पुलिस तलाश में जुटी
एटा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव रामपुर घनश्याम में एक मासूम बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने शक जताते हुए बच्ची के पिता पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के मामा का आरोप है कि बच्ची की हत्या उसके पिता ने की और फिर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता की तलाश जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
बच्ची की हत्या की खबर से गांव में दहशत और गम का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिता को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।