यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज। गुरुवार सुबह तेज हवाओं और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण नवाबगंज के 132 केवीए विद्युत केंद्र नीमकरोरी से आई मुख्य लाइन में सुबह 8 बजे फाल्ट आ गया। इस फाल्ट के चलते मेन लाइन ब्रेकडाउन हो गई, जिससे नवाबगंज और हजियापुर विद्युत उपकेंद्रों से जुड़े लगभग 200 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। विद्युत की सभी एलटी लाइनें भी ध्ववस्त हो गई हैं।
हालांकि, बिजली विभाग की टीम ने दोपहर 12:30 बजे लाइन को पुन: चालू करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर बाद फाल्ट दोबारा आ गया, जिससे मुख्य लाइन फिर से बंद हो गई।
लाइनमैन प्रमोद कुमार, अनिल दीक्षित, वीर सिंह, मंजेश कुमार, विकास कुमार, हुकुम सिंह, राहुल कुमार, और अनुरुद्ध कुमार सहित विद्युत कर्मियों की टीम ने फाल्ट को खोजने के लिए पेट्रोलिंग शुरू कर दी। जेई जावेद अहमद ने बताया कि तेज हवा के चलते बार-बार लाइन में फाल्ट आ रहा है। फिलहाल, हजियापुर बिजली घर की लाइन को अलग कर दिया गया है और नवाबगंज बिजली घर की आपूर्ति बहाल की जा चुकी है। जल्द ही अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति शुरू की जाएगी।