नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) में सोमवार से गर्मी की छुट्टियां (Summer vacation) शुरू हो रही हैं। इस अवधि को संभवतः पहली बार ‘आंशिक कार्य दिवस’ (partial working day) नाम दिया गया और इस दौरान भी पहले की ही तरह यहां आंशिक कामकाज होंगे। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने हाल ही में कहा कि आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अदालत में 3 अवकाश बेंच होंगे।
शीर्ष अदालत की एक अधिसूचना के अनुसार 26 मई से शुरू होगा और 13 जुलाई 2025 तक ‘आंशिक कार्य दिवस’ रहेगा। 14 जुलाई 2025 से शीर्ष अदालत में फिर से नियमित कामकाज शुरू हो जाएगा। इस ‘आंशिक कार्य दिवस’ में 21 पीठ विभिन्न मामलों की सुनवाई करेगी।
इससे पहले जस्टिस गवई ने कहा, अभी छुट्टी नहीं है। “छुट्टियां अब आंशिक कार्य दिवस हैं। हर हफ्ते हमारे पास काम करने वाली तीन बेंच हैं। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीष्मावकाश को आंशिक रूप से अदालत के कार्य दिवसों के रूप में वर्णित करने के लिए अपने नियमों में संशोधन किया था। शनिवार, रविवार और छुट्टियों को छोड़कर न्यायालय की रजिस्ट्री पूरे न्यायालय कार्य दिवसों में कार्य करेगी।
हालांकि, रजिस्ट्री आंशिक न्यायालय कार्य दिवसों के अंतिम शनिवार यानी 12 जुलाई 2025 को खुली रहेगी। इस ‘आंशिक कार्य दिवस’ में 21 पीठ विभिन्न मामलों की सुनवाई करेगी।