33.1 C
Lucknow
Tuesday, June 17, 2025

राजसमंद में बड़ा हादसा, बस पलटने से कई यात्री घायल, तीन की मौत

Must read

राजसमंद: राजस्थान में राजसमंद (Rajsamand) जिले के कांकरोली (Kankroli) इलाके में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां के एक निजी बस पलटने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गए इसके अलावा बस सवार बाकि 23 यात्री भी घायल हो गये। बस पलटने (bus overturns) के समय उस मंजर में चीख पुकार मच गया देखने वाले हैरान हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हंसाराम चौधरी ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से राजसमंद के आर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमे से तीन लोगों की मौत हो गई और बाकि 23 यात्रियों का इलाज चल रहा है।

इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि, यह बस अहमदाबाद से भीलवाडा जा रही, तभी राजसमंद जिले के कांकरोली इलाके में शनिवार सुबह भावा बस स्टेण्ड पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में एक महिला एवं दो पुरूष की मौके पर ही मौत हो गयी तथा अन्य 23 घायल हो गये।

घटना की खबर लगते ही थाना प्रभारी हंसाराम चौधरी ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से राजसमंद के आर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक भीलवाडा का रहने वाला है जबकि दो की शिनाख्त नहीं हुई है। मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में भेजवा दिया गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article