शातिर अपराधी राजेश के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश राजेश के बीच ककराला के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राजेश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजेश अपने साथी के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका था।
पुलिस ने राजेश के साथी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि राजेश फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित कर रखा था।
घटना के बाद पुलिस बदमाश के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि उसने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजेश की गिरफ्तारी से कई संगीन मामलों का खुलासा हो सकता है।