जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौके पर लिया जायजा
कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस की टक्कर एक खड़े टैंकर से हो गई, जिससे एक भयानक सड़क दुर्घटना घटी। यह हादसा सकरावा थाना क्षेत्र में मिश्राबाद गांव के पास हुआ, जहां टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गए। इस दुर्घटना में करीब आठ लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घायलों को सैफई स्थित आयुर्विज्ञान संस्थान, राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार दोपहर बाद हुआ, जब स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को सैफई भेजा और घायलों की स्थिति का आकलन किया। बस का चालक भी इस दुर्घटना का शिकार हो गया।
इस गंभीर हादसे ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और सौरिख थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।