लखनऊ। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और आर पी एफ की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने 5.5 करोड़ रुपये की 11 किलोग्राम चरस के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गोमतीनगर रेलवे स्टेशन जनपद लखनऊ पर की गई, जब गाड़ी संख्या 19038 में संदिग्ध दो महिलाओं द्वारा नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही चरस जो कि वह कोटा किसी अन्य पैडलर को डिलीवरी देने जा रही थी की सूचना मिली। गोपनीय जानकारी के आधार पर, NCB निरीक्षक कौशलेंद्र मिश्र साथ टीम , RPF क्राइम ब्रांच लखनऊ उनि प्रशांत सिंह यादव साथ टीम द्वारा बुढ़वल आर पी एफ निरी अजमेर सिंह यादव साथ स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से ट्रेन में प्राप्त सूचना का सत्यापन करते हुए गाड़ी गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस में उक्त की पहचान करते हुए समय 00/37 बजे ट्रेन के गोमती नगर स्टेशन लखनऊ पहुंचने पर ,NCB , आर पी एफ ,क्राइम ब्रांच लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा महिला कांस आभा सिंह गोमती नगर के सहयोग से दोनों महिला तस्करों की पहचान की गई। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान ज्योति देवी और भागमती देवी के रूप में हुई, जो बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की निवासी हैं।महिलाओं के सामान की तलाशी के दौरान 22 पैकेट चरस बरामद की गई, जिसमें प्रत्येक पैकेट का वजन 500 ग्राम कुल 11 किलो प्राप्त हुई ही । बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। NCB ने इस मामले में संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि उन्हें यह चरस संगीता नामक महिला द्वारा दी गई थी, जिसे वे कोटा जंक्शन पर किसी को सुपुर्द करने जा रही थीं।
यह कार्रवाई नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसमें सुरक्षा एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं।