27 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

यहां निकली 4000 से अधिक पदों पर भर्तियां, 10वीं पास को बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

Must read

सरकारी नौकरी और रेलवे भर्ती (Railway Recruitment) की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 4000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2024 से शुरू है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर 16 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई ऑनलाइन मोड में ही मान्य होंगे।

यह भर्ती उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से अपरेंटिस पदों के तहत निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए अपरेंटिस के कुल 4000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं। आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए आवेदन की योग्यता क्या मांगी गई है और किस उम्र तक के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

किस डिवीजन में कितने पद?

लखनऊ- 1607
जगाधरी यमुनानगर-420
दिल्ली-919
सीडब्ल्यूएम/एएसआर-125
अंबाला-494
मुरादाबाद-16
फिरोजपुर-459
एनएचआरक्यू/एनडीएलएस पी शाखा शाखा-134

योग्यता

अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए। वहीं आवेदन की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी श्रेणी को 3 वर्ष और एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

आवेदन फीस

आवेदन फीस 100 रुपए निर्धारित की गई है। वहीं एससी/एसटी, महिलाओं और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई है यानी की इन अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

चयन प्रक्रिया

अपरेंटिस पदों पर शाॅर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट 10वीं में मिले नंबरों और आईआईटी सर्टिफिकेशन के आधार पर तैयार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article