34 C
Lucknow
Sunday, June 22, 2025

नक्श थिएटर के कलाकारों ने बलिया रंग महोत्सव में मचाई धूम, जीते पांच अवार्ड

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिले की रंगमंचीय संस्था नक्श थिएटर केकलाकारों ने बलिया रंग महोत्सव मेंशानदार नाट्य मंचन कर पांच अवॉर्ड जीते । जिस पर स्थानीय कला प्रेमियों ने थिएटर के कलाकारों को बधाइयां दीं हैं।
गत दिनों को बलिया रंग महोत्सव से वापस आये ढह नक्श थिएटर के कलाकारों ने नक्श थिएटर एक्टिंग स्टूडियों मेमरन निकट पश्चिमी क्रासिंग में खुशी जाहिर की।
संस्था के डायरेक्टर अमित सक्सेना ने बताया कि हमारी टीम ने तीन दिवसीय अखिल भारतीय बलिया रंग महोत्सव प्रतिभाग कर विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित नाटक का मंचन किया था कलाकारों की प्रस्तुति को वहां की जनता ने खूब सराहा रंग महोत्सव में पुरस्कार वितरण में हमारी टीम की कलाकार शैली दिवाकर को बेस्ट एक्टर सम्मान, सर्वश्रेष्ठ रूप सज्जा का प्रथम अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा द्वितीय अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ अनुशाशित दल प्रथम अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ नाटक के पाँचवा अवार्ड मिला है ।जनपद में नई प्रतिभाओं को सामनेलाने के लिए ओर रंग मंच के प्रति सभी को जागरूक करने के लिए हम हमारी संस्था हमेशा कार्य करती रहती है जल्द ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम करने की तैयारी है ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article