20.1 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

जिला सपा से निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी, नए पदाधिकारी बनाए गये

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद।  समाजवादी पार्टी संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी करके जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने नए पदाधिकारी को उनके पद पर मनोनीत कर दिया उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भी निष्क्री पदाधिकारी की चटनी की जा रही है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला संगठन के जो भी पदाधिकारी बैठकों में नहीं आते हैं उनके स्थान पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने नए पदाधिकारी नियुक्त कर दिये
नए पदाधिकारियों में राजन यादव पूर्व प्रधान ग्राम देवरामपुर को जिला सचिव नियुक्त किया इसी क्रम में अंकुर शाक्य निवासी ग्राम बरौन को जिला कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया एवं इनसे अपेक्षा की गयी कि ये पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे।
जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने जिला अध्यक्ष के हवाले से बताया कि प्रदेश नेतृत्व के अनुसार फ्रंटल संगठनों के जो भी जिला अध्यक्ष हैं जिन्होंने अभी तक अपनी कमेटी जिला संगठन को उपलब्ध नहीं कराई है व जिला संगठन की अपनी मासिक बैठक भी नहीं करते हैं और ना ही अपने संगठन की मासिक बैठक में आते हैं, ऐसे फ्रंटल संगठन के अध्यक्षों के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर नए जिला अध्यक्षों के नाम की संस्तुति करते हुए प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा जितेंद्र सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना एवं सौरव कटियार,जिला सचिव रामपाल यादव, भोजपुर विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, विजय अनुरागी, जनार्दन यादव, की उपस्थिति में नवमनोनीत पदाधिकारियों में राजन यादव एवं अंकुर शाक्य का माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article