यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद, कंपिल। थाना क्षेत्र के पट्टी मदारी गांव में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा लगातार छेड़छाड़ और धमकियों का मामला सामने आया है। युवक अनस खान ने युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए वीडियो और फोटो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की कोशिश की।
युवती के पिता ने आरोप लगाया कि अनस खान और उसके भाई ने उनकी बेटी के साथ कई बार अश्लील हरकतें कीं और उसे बदनाम करने के लिए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए। पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई और थाने में भी फरियाद की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीडि़त परिवार के अनुसार, अनस खान दिन-रात युवती के घर के बाहर चक्कर लगाता है और उसे धमकियाँ देता है। युवक की हरकतों से परेशान युवती और उसका परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक पुलिस ने उनकी शिकायतों पर कोई कदम नहीं उठाया है।