संदिग्ध परिस्थितियों में कार गौराज में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रानगर के पास स्थित गौराज में देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि कम से कम 10 से 12 गाड़ियां जलकर पूरी तरह खाक हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 1:30 बजे अचानक कार गौराज में आग की लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंचीं और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चला है। शॉर्ट सर्किट या किसी साजिश की आशंका जताई जा रही है। वाहनों के जलने से करीब 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग और पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। गाड़ियों के मालिकों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है और आग के कारणों की जल्द जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में हर साल सैकड़ों आगजनी की घटनाएं दर्ज की जाती हैं। अकेले उन्नाव में पिछले 5 वर्षों में 200 से अधिक अग्निकांड हुए हैं, जिनमें करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।