यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। शनिवार को लोधी जागृति मंच फर्रुखाबाद की बैठक आर.सी. राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में मंच के जिलाध्यक्ष मनोज राजपूत ने आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 16 अगस्त को वीरांगना अवन्तिबाई लोधी जी की जयंती को भव्य रूप से मनाया जाएगा। साथ ही, 21 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की पुण्यतिथि को ऐतिहासिक रूप से मनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने सरनेम लोधी लगाने पर भी जोर दिया, जिससे समुदाय की एकता और पहचान को और अधिक मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर मंच के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें जिला महासचिव उधन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नरोत्तम सिंह सभासद, विश्वनाथ राजपूत, राहुल राजपूत, आदेश राजपूत, मानसिंह राजपूत, शेर सिंह राजपूत, तोताराम राजपूत, सोनू राजपूत, अनिल राजपूत, राघवेंद्र राजपूत, और राजवीर राजपूत शामिल थे।
बैठक का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि सभी सदस्य आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे।
लोधी जागृति मंच फर्रुखाबाद की बैठक सम्पन्न, आगामी कार्यक्रमों की योजना तैयार
