33.4 C
Lucknow
Wednesday, June 18, 2025

कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। शासन के निर्देश पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्टूबर के बजाय आज 29 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा सरदार पटेल की जीवनी और देश की स्वतंत्रता एवं एकीकरण में उनके योगदान को याद करते हुए किया गया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने दृढ़ निश्चय और कुशल नेतृत्व से स्वतंत्र भारत में विभिन्न रियासतों का एकीकरण किया था, जो हमारी राष्ट्रीय एकता के प्रतीक बन गए हैं। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाते हुए उन्होंने सभी को भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, अपर उपजिलाधिकारी सदर सहित कलेक्ट्रेट के अनेक कर्मचारी उपस्थित थे। उपस्थित अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए और सरदार पटेल की प्रेरणादायी जीवनगाथा से सीखा लेने की अपील की।
कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए सभी कर्मचारियों से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की अपील की और सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article